आगरालीक्स.. आगरा के डॉक्टरों ने कहा कि हेमलेट और सीट बेल्ट लगाने से जान बच सकती है, इससे एक्सीडेंट से होने वालीं 60 फीसद मौतें कम की जा सकती हैं। आगरा आॅर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को रैली निकाली गई।
एसएसपी अमित पाठक ने एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। स्टेडियम से स्पीड कलर लैब तक रैली निकाली गई। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डीवी शर्मा ने अपील की कि घर से निकलते समय अपने भाई, बहन को हेलमेट जरूर दें, कार से जा रहे हैं तो उनसे कहें कि सीट बेल्ट लगा लें। इस दौरान डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ अशोक विज, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ गंभीर सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे।
