Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
Apple iPhone 13 launched in Agra… know price and features…#agranews
आगरालीक्स…(24 September 2021 Agra News) आगरा में लांच हुआ Apple iPhone 13…जानिए कीमत, फीचर्स और खूबियां…डिमांड में इसके सभी कलर…लांच होते ही उमड़ी खरीदारों की भीड़
आगरा में आज एप्पल आई फोन 13 की धूमधाम से लांचिंग की गई. शहर के संजय प्लेस स्थित आई प्राइम स्टोर में इसकी लांचिंग की गई. डिमांड में पहले से ही रहे इस फोन की लांचिंग के साथ ही खरीदारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. आगरा में इस फोन के 5 कलर लांच किए गए हैं जो कि पहले से ही काफी डिमांड में थे. इसके साथ ही iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लांच किया है.
एप्पल आई प्राइम के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि खंडेलवाल ने बताया कि आगरा में एप्पल आई फोन का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. जो व्यक्ति एक बार एप्पल आई फोन का इस्तेमाल करता है वह फिर किसी अन्य फोन को नहीं खरीद रहा. रवि खंडेलवाल ने बताया कि आईफोन 13 में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जो कि आज के समय की डिमांड में है. इस बार एप्पल कंपनी ने आई फ़ोन 13 प्रो सीरीज में 1 टीवी दिया है, जिसकी काफी डिमांड मार्केट में देखने को मिल रही है.
Apple iPhone 13 की कीमत
Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 109900 रुपये तय की गई है.
Apple iPhone 13 Mini की कीमत
Apple iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 99,900 रुपये तय की गई है.
Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. वहीं iPhone 13 Mini में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है. इनमें एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है. ऐपल के ये दोनों स्मार्टफोन्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट से साथ पेश किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि ये पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं. छह मीटर गहरे पानी में भी ये आधे घंटे तक काम करेंगे.
कैमरा
iPhone 13 और iPhone 13 Mini में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्टेड है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीडियो के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.