आगरालीक्स.. आगरा की हवा हेल्थ के लिए खराब है, जिला प्रशासन ने तीन स्थान चिन्हित कर लिए हैं, 22 और प्रदूषित स्थानों को चिन्हित कर वहां धूल कणों की रोकथाम के इंतजाम किए जाएंगे।
आगरा में सोमवार को एक्यूआई 285 रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य 50 से छह गुना अधिक है। इसमें भी अति सूक्ष्म कण यानी धूल कण अधिक हैं, ये सांस लेने पर लंग्स में पहुंच रहे हैं और लोगों को खांसी और सर्दी जुकाम हो रहा है। आगरा में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 26 गुना रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से छह गुना से अधिक रही।
ये है प्लानिंग
धूल कण और प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने इनर रिंग रोड, फतेहाबाद रोड और आवास विकास कालोनी को चिन्हित किया है। यहां सबसे ज्यादा धूल कण हैं, यहां चल रहे निर्माण कार्य को कवर किया जाएगा। धूल कण हटाने के बाद नियमित पानी का छिडकाव कराया जाएगा।
25 जगह की जाएंगी चिन्हित
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि शहर की 25 जगह चिन्हित की जाएंगी, जहां धूल कण सबसे ज्यादा हैं। यहां नियमित पानी का छिडकाव कराया जाएगा, जिससे धूल कण कम हो सकें।