आगरालीक्स ..आगरा में बालूगंज, पुरानी मंडी, ताजमहल, आगरा किला की तरफ जा रहे हैं तो खबर पढ लें, जाम में फंस सकते हैं।
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुरानी मंडी से शाहजहां गार्डन तक पाइप लाइन डाली जा रही है, इसके लिए सोमवार से पुरानी मंडी से शाहजहां गार्डन के बीच का रास्ता एक जनवरी 2021 तक बंद कर दिया गया है। इससे शाहजहां गार्डन की तरफ से पुरानी मंडी होकर माल रोड जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को तीन से चार किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड रहा है। इससे बालूगंज, पुरानी मंडी, आगरा किला की तरफ जाम लग रहा है।
ये है व्यवस्था
टीडीआई मॉल, ताज व्यू तिराहे की तरफ से पुरानी मंडी होते हुए शाहजहां विक्टोरिया पार्क की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन, जो हाथी घाट होते हुए जाना चाहते हैं उन्हें माल रोड, सुभाष मूर्ति चौराहे से बालूगंज, पुलस चौकी, आगरा किला, विक्टोरिया पार्क होते हुए हाथी घाट पर पहुंच रहे हैं।
क्लब चौराहा, फूल सैयृयद चौराहा की तरपफ से पुरानी मंडी होते हुए जो वाहन हाथी घाट की तरपफ जाना चाहते हैं उन्हें तारघर, पंचवटी, करियप्पा चौराहे होते हुए बालूगंज पुलिस चौकी होते हुए आगरा किला श्मशान घाट चौराहे होते हुए हाथी घाट के रास्ते पर पहुंच रहे हैं।
शाहजहां गार्डन से माल रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को बालूगंज चौकी से होकर जाना पड रहा है।