आगरालीक्स.. आगरा में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है, धनतेरस पर एक्यूआई 309 रिकॉर्ड किया गया, यह प्रदूषण की बहुत खराब स्थिति है।
आगरा में 12 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 309 रिकॉर्ड किया गया। इसमें हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर सक 29 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से छह गुना से अधिक रही।
एक्यूआई के मानक
0-50, अच्छी
51-100, संतोषजनक
101-200, मध्यम
201-300, खराब
301-400, बहुत खराब
401-500, खतरनाक