आगरालीक्स…(8 November 2021 Agra News) आगरा के इन इलाकों में एक्यूआई 450 से ऊपर है. यहां की हवा सबसे अधिक प्रदूषित…शहर में धुंध और धूल की चादर छाई..जानिए पूरी डिटेल
सोमवार सुबह भी हवा खराब
दीपावली के बाद लगातार चौथे दिन भी आज सोमवार सुबह आगरा शहर की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ था। आज सुबह साढ़े सात बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 430 के स्तर पर था जो कि अत्यधिक खतरनाक की श्रेणी में आता है। शहर की बेहद खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए प्रशासन ने कुछ अहतियाती कदम उठाने के निदेश दिये हैं लेकिन उन पर अमल होता दिखाई नहीं रहा है।
शहर में धुंध और धूल की चादर छाई
सोमवार सुबह शहर में धुंध और धूल की चादर छायी हुई थी। धुंध की परत ने सूर्य को ढक रखा था। प्रदूषण विभाग इसे पटाखों के धुएं से भी जुड़ा हुआ मान रहा है। दीपावली के बाद शहर में लगातार पटाखे चलाए जा रहे हैं। रविवार को भी शाम से देर रात तक पटाखों की धमक सुनाई देती रही। सोमवार सुबह धुंध ने आसमान को घेर रखा था। सुबह दस बजे तक भी आसमान साफ नहीं हो सका। रविवार को भी आसमान पर धुंध छायी रही थी। दिन में कुछ देर के लिए सूर्य की चमक दिखाई दी थी लेकिन धूप में गर्मी नहीं थी। आज भी मौसम विभाग ने इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना व्यक्त की है।
यहां की हवा सबसे ज्यादा खराब
आज सुबह शहर में आवास विकास कालोनी और संजय प्लेस का एक्यूआई सबसे ज्यादा खराब था। इन दोनों ही स्थानों पर एक्यूआई 462 था। शास्त्रीपुरम में 455, दयालबाग में 454 और शाहजहां गार्डन का एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि अगले कुछ दिन तक आगरा शहर की हवा का स्तर खराब बना रहने की संभावना है।
कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस
आगरा शहर की हवा में बढ़ती प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने उन कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी किया है जो शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए उत्तरदायी हैं। आईएसबीटी फ्लाईओवर, स्मार्ट सिटी, इनर रिंग रोड, सीवर खुदाई, गंगाजल कार्ययोजना, जल निगम और मेट्रो को नोटिस जारी करते हुए उन स्थानों पर दिन में तीन बार पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये हैं जहां खुदाई चल रही है। साथ ही कार्यस्थलों को कवर करने तथा ट्रैफिक जाम न होने देने के लिए कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिये हैं। फिलहाल इनमें से किसी भी कार्यस्थल पर निर्देशों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा।