Army’s infiltration attempt in Jammu and Kashmir’s Akhnoor sector failed, they escaped by dragging the body of the killed terrorist
नईदिल्लीलीक्स… जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर। लाश को खींचकर ले गए आतंकवादी।
सेना ने सुरक्षा उपकरणों से देखा, रोकने पर मुठभेड़
अखनूर सेक्टर में सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। आईबी सेक्टर में चार आतंकवादियों ने आज तड़के घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। सीमा पर तैनात जवानों ने अपने सुरक्षा उपकरणों के जरिए घुसपैठ को देखा।
मारे गए आतंकवादी की लाश खींचकर भागे
इसके बाद घुसपैठ रोकने के प्रयास में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी घटनास्थल पर ही मारा गया। बाद में यह भी देखा गया कि बाकी बचे हुए आतंकियों ने मरे हुए आतंकी की लाश को खींचकर वापस ले गए।