Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
The threat of Covid-19 deepens again, 752 new cases registered, four people died in three states including Rajasthan
नईदिल्लीलीक्स… कोविड-19 का खतरा फिर गहरा गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 752 नये केस। चार की मौत। एक्टिव मामले 3,420 के पार।
घबराए नहीं, सतर्क रहने की जरूरत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है।
17 राज्यों में बढ़ा है कोरोना का प्रकोप
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 राज्यों में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा है।
इन राज्यों में इतने मिले मरीज
इसमें केरल में 266, कर्नाटक में 70, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 13, गुजरात में 12 केस मिले हैं। कोविड से चार हुई मौतों में दो केरल, एक-एक राजस्थान और कर्नाटक में हुई हैं।