Wednesday , 19 February 2025
Home आगरा Arvee Academy drive for corona Vaccination in Agra #agranews
आगराबिगलीक्सयूपी न्यूज

Arvee Academy drive for corona Vaccination in Agra #agranews

आगरालीक्स…. आगरा की आरवी एकेडमी द्वारा किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। करीब 40 हजार किशोर वैक्सीन लगवा चुके हैं।

आगरा में 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्गों के लिए एहतियाती डोज लगाई जा रही है। किशोर व बुजुर्ग जल्द से जल्द टीकाकरण केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का टीका लगवा लें। मंगलवार को जनपद में 587 केंद्रों पर 41886 लोगों का टीकाकरण हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना जरूरी है। इसलिए जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द टीका लगवा लें। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्गों के लिए एहतियाती डोज लगना शुरू हो गया है। वह जल्द से जल्द इसे लगवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और उनके स्कूलों में भी विशेष शिविर लगाकर उन्हें टीका लगाया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष तक के जिन किशोरों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द इसे लगवा ले।
90 दिन बाद लग रही एहतियाती डोज
डीआईओ ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के बाद एहतियाती डोज दी जा रही है। यह पहली दो खुराक की तरह ही है यानी जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जा रहा है और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जा रहा है।

डीआईओ ने बताया कि किशोर व बुजुर्ग दोनों कोविन पर रजिस्ट्रेशन करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर अपने टीका लगवा सकते हैं।

टीकाकरण के बाद भी पहने मास्क

डीआईओ ने बताया कि टीकाकरण कराने की बाद एहतियाती डोज लगवाने के बाद भी मास्क अवश्य पहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

Related Articles

आगरा

Agra News: Science and Art Exhibition at APS Artoni. Children showed their talent with moving models…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में विज्ञान और कला प्रदर्शनी. बच्चों ने चलित...

बिगलीक्स

Agra News: The bravery story of Shivaji Maharaj echoing in Agra Fort. Actor Vicky Kaushal, Maharashtra CM and Deputy CM also arrived…#agranews

आगरालीक्स…आगरा किला में गूंज रही शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा. अभिनेता विक्की कौशल,...

बिगलीक्स

Agra News: Radhaswami Samadh Open from 20th February for devotees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल 20 फरवरी से खुल रही है राधास्वामी समाध. दर्शन...

बिगलीक्स

Agra News : Heart patients increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवाओं के हार्ट में ब्लॉकेज मिल रही...

error: Content is protected !!