Asia Cup-2023: 90 percent rain expected due to cyclonic storm Balagola in the match between India and Pakistan
नईदिल्लीलीक्स… एशिया कप-2023 में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में चक्रवाती तूफान से 90 प्रतिशत बारिश का अंदेशा। बारिश हुई तो जानिये क्या होगा..
सबसे रोमांचकारी मुकाबले की थी उम्मीद

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप ए का सबसे रोमांचक मुकाबला दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी के पल्लिकेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा भरी खबर सामने आ रही है कि बालागोला चक्रवाती तूफान का कैंडी में खतरा बढ़ गया है, जिससे 90 प्रतिशत बारिश की आशंका है।
बारिश कम हुई तो कम ओवर के मैच का प्रयास होगा
बारिश कम होने पर पिच और मैदान की स्थिति देखने के बाद अंपायर कम ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। इसमें टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी टीम को फायदा मिल सकता है, हालांकि इस मैदान पर अब तक रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने का है।
मैच रद हुआ तो एक-एक अंक बंट जाएगा
यदि बारिश के कारण कम ओवर का मैच संभव नहीं हुआ तो मैच रद्द घोषित कर दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा।