Bank News : 30 days to exchange Rs 2000 Note from Bank
आगरालीक्स आगरा में आपके पास भी 2000 रुपये का गुलाबी नोट है तो बैंक में जमा कर दें, अब कुछ ही समय रह गया है। इसके बाद दो हजार रुपये का नोट चलन से बाहर हो जाएगा।
आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 के गुलाबी नोट को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की। 23 मई से बैंक में दो हजार के नोट बदलना शुरू हो गया। इसके बाद से लगातार दो हजार के नोट बदले जा रहे हैं,
दो हजार के नोट से खरीदारी के साथ ही बिल भी जमा हो रहे हैं।
30 सितंबर तक ही बदले जाएंगे नोट
आरबीआई के अनुसार, दो हजार के नोट बैंक से 30 सितंबर तक ही बदले जा सकते हैं। 30 सितंबर 2023 के बाद दो हजार के नोट पर निर्णय लिया जाना है। बाजार में भी दो हजार का नोट कम ही दिखाई दे रहा है। छोटे दुकानदार दो हजार का नोट नहीं ले रहे हैं।
88 प्रतिशत दो हजार के नोट हुए जमा
आरबीआई द्वारा अगस्त में पेश किए गए डाटा के अनुसार, 88 प्रतिशत दो हजार के नोट वापस आ गए हैं। इन दो हजार के नोटों की कुल वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है। जबकि अभी भी 0.42 लाख करोड़ रुपये बाजार में हैं ये वापस नहीं आए हैं।