नईदिल्लीलीक्स… एशिया कप-2023 के ग्रुप-बी में आज बांग्लादेश का अफगानिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। हारे तो टूर्नामेंट से हो जाएगा बाहर।
बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका से मिली थी हार
एशिया कप में ग्रुप-बी में आज बांग्लादेश अफगानिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। बांग्लादेश की टीम के लिए श्रीलंका से अपना पहला मैच हारने के बाद उसके लिए यह करो या मरो का मैच बन गया है, जबकि अफगानिस्तान की टीम टी-20 के बाद वनडे में भी मजबूत हो गई है।
अफगानिस्तान की टीम अब वनडे में हो गई है मजबूत
अफगानिस्तान की टीम ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उसने जुझारू खेल का प्रदर्शन किया था और दूसरे वनडे में तो उसके जीतने के आसार बने थे लेकिन अनुभव की कमी आड़े आ गई और तीनों मैच हार गई थी लेकिन बांग्लादेश से उसकी कड़ी टक्कर होने की संभावना है।