Asia Cup-2023: Rain can also become a hindrance in the title fight between India and Sri Lanka, delay in toss possible
नईदिल्लीलीक्स…एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच के टॉस में हो सकती है देरी। बारिश डाल सकती है खलल। जानें क्या है मौसम की रिपोर्ट।
दोपहर से शाम तक बारिश के आसार
भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाना है। टॉस दोपहर ढाई बजे करीब होना है। इस समय मौसम विभाग ने 56 फीसदी बारिश की आशंका जताई है। इसके बाद शाम तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है। फिर बारिश तेज होगी लेकिन शाम साढ़े सात बजे बाद बारिश में कमी आ सकती है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में बारिश के कारण कई मैच बाधित हुए हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। भारत तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है, इसके लिए अक्षर पटेल के चोटिल होने पर वाशिंगटन सुंदर को भारत से श्रीलंका बुला लिया गया, सुंदर को टीम में स्थान मिल सकता है। हालांकि वह एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं थे।