India’s Neeraj Chopra missed creating history in Diamond League 2023, javelin fell behind by 0.44 cm
नईदिल्लीलीक्स… भारत के नीरज चोपड़ नया इतिहास रचने से चूके। गोल्डन बॉय डायमंड लीग 2023 में नीरज का भाला 0.44 सेंटीमीटर पीछे रह गया। दूसरे स्थान पर रहे।

बादलेच जाकुब बने चैंपियन
चेक गणराज्य के जाकुब बादलेच डायमंड लीग 2023 के चैंपियन रहे। उन्होंने अपने प्रयास में 84.1 मीटर की दूरी हासिल की। इसके बाद चौथे प्रयास में जाकुब ने 84.27 मीटर दूर भाला फेंक कर पहले स्थान प्राप्त किया। नीरज उनसे 0.44 सेंटीमीटर पीछे रह गए। उल्लेखनीय है कि नीरज पहले भी यह प्रतियोगिता जीत चुके हैं लेकिन लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतते तो वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी होते।
यह रहे परिणाम
इसके अलावा 83.74 मीटर के साथ फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर तीसरे स्थान पर रहे। 81.79 मीटर दूर भाला फेंक मोल्डोवा के एंड्रियन मर्डारे चौथे पर रहे। पांचवे पर यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन ने 77.01 मीटर दूर भाला फेंका।