होटल ग्रांड में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 91वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर होटल ग्रांड में ‘अटल गीत गंगा’ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने मंच पर महिला नेत्रियों को सम्मानित किया। मंच पर पूर्व मेयर अंजुला माहौर को बुलाया गया तो उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री कठेरिया खडे हुए थे, उन्होंने स्म्रति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
कठेरिया, अंजुला की सोशल मीडिया पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया और पूर्व मेयर अंजुला माहौर एक दूसरे के विरोधी रहे हैं। अंजुला माहौर सपा से भाजपा में घर वापिसी के लिए प्रयास कर रही थी तो केंद्रीय मंत्री कठेरिया ने सार्वजनिक मंच से उनकी घर वापिसी से सापफ इन्कार करते हुए टिप्पणी भी की थी। इसके बाद भी वे भाजपा में आ गई, लेकिन शांत हैं, भाजपा के आयोजनों में भी दिखाई नहीं दे रही हैं। ऐसे में मंच पर अंजुला और कठेरिया के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होते हुए कमेंट आने शुरू हो गए।
Leave a comment