
मथुरा के डेम्पियर नगर कालोनी निवासी राजीव मित्तल की चांदी की प्लेट बनाने की फैक्ट्री है। राजीव के पुत्र पीयूष भी कारोबार को देखते हैं। कल देर रात फैक्ट्री में पुराने नौकर मदन सैनी और उसके रिश्तेदार ने पीयूष पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। पीयूष को उनके परिवार के लोग रात में ही दिल्ली ले गये। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में पूर्व नौकर और उसके रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी नौकर फरार है। बीते महीने ही नौकर से पिछले दिनों एक माह के वेतन पर विवाद हुआ था।
Leave a comment