आगरालीक्स…(20 November 2021 Agra News) आगरा में टेस्ट ड्राइव के बहाने फोर्च्यूनर को दौड़ा ले गए बदमाश. लेकिन गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ी. पुलिस ने दबोचे. दोनों बदमाश इस क्षेत्र के रहने वाले निकले…
ग्राहक बनकर पहुंचे थे बदमाश
आगरा में गांधी नगर स्थित सिंधी मोटर्स पर ग्राहक बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने फोर्च्यूनर को लूटने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी में स्पीड न बढ़ने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. एत्माद्दौला थाने में लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को सिंधी मोटर्स पर दो युवक पहुंचे. यहां उन्होंने एक सेकेंड हैंड फोर्च्यूनर गाड़ी का सौदा कर लिया. बात चार लाख रुपये में तय हो गई. गाड़ी में कुछ कमी होने पर युवकों ने फोर्च्यूनर का टेस्ट ड्राइव लने की बात कही इस पर सिंधी मोटर्स के मालिक ने अपने एक साथी शफीक को गाड़ी में बिठाकर टेस्ट ड्राइव के लिए भेज दिया.
रामबाग पर कर्मचारी को गाड़ी से नीचे फेंका
दोनों युवक गाड़ी को रामबाग तक ले गए.यहां उन्होंने फ्लाईओवर पर गाड़ी रोककर शफीक को नीचे धक्का देकर गिरा दिया और गाड़ी को दौड़ा दिया. शफीक ने इसकी जानकारी 112 नंबर पर दे दी. इधर बदमाशों ने गाड़ी दौड़ाने का प्रयास तो किया लेकिन गाड़ी 50 से ऊपर की स्पीड नहीं पकड़ सकी. इस पर थाना एत्माद्दौला पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर झरना नाले के पास से बदमाशों को दबोच लिया. दोनों बदमाश बल्केश्वर के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.