Attendant of black fungus refuse to admit patient, Says show amphotericin b injection…#agranews
आगरालीक्स…(27 May 2021 Agra) ब्लैक फंगस के पेशेंट को लेने एंबुलेंस लेकर पहुंचे एसडीएम, परजिन बोले—पहले इसका इंजेक्शन दिखाओ, उसके बाद कराएंगे भर्ती..
फिरोजाबाद का मामला
आगरा मंडल के फिरोजाबाद में ब्लैक फंगस के पेशेंट को लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम से मरीज के तीमारदारों ने ऐसा सवाल किया कि उन्हें वापस लौटना पड़ गया. मामला फिरोजाबाद के महावीर नगर गली नंबर दो का है. बताया जाता है कि यहां रहने वाली एक महिला ब्लैक फंगस से पीड़ित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि 19 मई को जयपुर में उपचार के दौरान हुई थी. यहां ठीक से इलाज न होने पर परिजन उन्हें फिरोजाबाद अपने घर ले आए. मरीज के घरवालों ने इसकी जानकारी फिरोजाबाद के स्वास्थ्य विभाग को भी दी. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दवाएं जैसे पैरासिटामोल और जिंक की टेबलेट घर पर ही भेज दीं. आरोप है कि यहां के स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को कागजों में हॉस्पिटल में भर्ती दिखा दिया जबकि मरीज महिला घर पर ही थी. महिला के बेटे को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.
परिजन बोले—अस्पताल पर भरोसा नहीं
मामला सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एंबुलेंस लेकर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंची लेकिन परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने से मना कर दिया. बाद में एसडीएम सदर राजेश कुमार भी वहां पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज को सही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करोने के लिए कहा. लेकिन परिजनों ने कहा कि हमें अस्पताल पर भरोसा नहीं है, पहले इस बीमारी का इंजेक्शन व दवाओं को दिखाओ उसके बाद ही हम मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएंगे. एसडीएम ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन राजी नहीं हुए. इस पर प्रशासन की टीम वहां से वापस लौट गई. इस संबंध में महिला मरीज के बेटे ने फोन पर बताया कि डॉक्टरों का फोन आया, उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत हो तो जरूर बताना.