Awarded to the winning participants in the Amritotsav Educational Exhibition in Agra…#agranews
आगरालीक्स…विद्यार्थियों की कलात्मकता को बढ़ावा देती हैं शैक्षिक प्रदर्शनी. अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
शैक्षिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों में रचनात्मकता व कलात्मकता को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनका आत्मविश्वस बढ़ता है। रोमसन्स चैरिटेबल सोसायटी के विकास खन्ना ने श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज में आयोजित दो दिवसीय अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी के समापन समारोह में यह बात कही। सभी विदेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल व परिचय प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने दिया। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामाजिक विषय पर 90 विद्यार्थियों द्वारा 210 मॉडल प्रदर्शित किए इस अवसर पर मुख्य रूप से सह व्यवस्थापक संजीव दौनेरिया, हरिमोहन अग्रवाल, रामदत्त शर्मा, राजबहादुर राज, आरपी गोयल, शिक्षिकाओं में बीना, नीलम, आरती रेनू, कविता, शिवानी आदि मौजूद थीं।
ये रहे विजेता प्रतिभागी
वरुण अश्विनी, सुहाना, संजीव, जोया, भावेश, रीतेश, देवांश, शिवानी, खुशी, श्रेया, राज गुप्ता, कृष्णा शगुन, नवनीत, नैन्सी, रीतिका, खनक, अदिति, प्राची, अनमोल, एलिंश, यश, चिराग को पुरस्कृत किया गया।