Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Ayushman Bhav Campaign start in Agra, Full Detail #agra
आगरालीक्स…. आगरा में आयुष्मान भव: अभियान शुरू, बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड,
इस अभियान के पांच घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान अर्बन वार्ड हैं ।
सीएमओ डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(ग्रामीण/शहरी) स्तरीय हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। सीएचसी-पीएचसी पर रविवार को आयोजित मेले में चक्रानुक्रम में मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञों की सेवाएं भी दी जाएंगी उन्होंने बताया कि अभियान के एक अन्य घटक के तहत आयुष्मान ग्राम के अंतर्गत आयुष्मान ग्राम पंचायतों और आयुष्मान वार्डों को सम्मानित किया जाएगा। छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को ही आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।
नोडल अधिकारी डॉ नंदन सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक अभियान के घटक के तौर पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वच्छ भारत अभियान,रक्तदान महादान और अंगदान के लिए संकल्प को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के एक अन्य घटक आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से काफी महत्व है। इसमें शनिवारीय मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। प्रथम शनिवार को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी ।
दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी और उनका इलाज करवाया जाएगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी । चौथे शनिवार को नेत्र देखभाल संबंधी सेवा घर के नजदीक ही दी जाएंगी ।