रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन से जानकारी मांगी गई है
सेंट जोंस कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश होने के साथ ही छात्र गुट सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार सुबह बीए के छात्र आसिपफ का छात्रों के दूसरे गुट से विवाद हो गया। आसिफ का आरोप है कि छात्र उसे पकडकर खाली पडे हॉस्टल के कमरे में ले गए और जमकर धुनाई गई, उसे बंधक बना लिया, बमुश्किल वह बाहर निकल सका। इस प्रकरण में प्राचार्य डॉ पीई जोजपफ का कहना है कि छात्रों के बीच मारपीट कॉलेज से बाहर हुई है, मामले की जांच कराई जा रही है।
छात्राओं को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि छात्र गुटों में छात्राओं को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते ही मारपीट हुई है।
Leave a comment