जालंधर, पंजाब निवासी लूसिया 28 साल मुरी एक्सप्रेस में पंजाब अपने पति के पास जा रही थी। वे कोच संख्या एस 9 में थी और उनके साथ था तीन साल का बेटा। जैसे जैसे टेन की स्पीड बढी लूसिया के प्रसव पीडा होने लगी। आगरा के टूंडला स्टेशन के पास आते ही असहनीय प्रसव पीडा से वे बेहोश हो गई, उन्हें उनके तीन साल के बेटे ने किसी तरह संभाला, बेटे ने अपनी मां का हाथ थामा, इसे देख टेन में सपफर कर रही महिला यात्रियों ने लूसिया का प्रसव कराया। मां और शिशु की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन एंबुलेस 1 30 घंटे के बाद स्टेशन पर पहुंची।
Leave a comment