JCB collide with Shatabdi, Fir lodge against thekedar
आगरालीक्स…..जेसीबी बुरी तरह से शताब्दी के जनरेटर कोच में पफंसी हुई थी, उसे निकालने के लिए कोच या जेसीबी केि आगे के हिस्से को काटने की प्लानिंग की गई। इसी बीच स्टेशन पर कार्य कर रहे एक और ठेकेदार का जेसीबी चालक खैमपाल आ गया। उसने करीब आधे घंटे में जेसीबी को बाहर निकाल दिया, रेलवे ने खैमपाल को 500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।