आगरालीक्स…बैंक अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला. कासगंज की एसबीआई में थे असिस्टेंट मैनेजर. दो साल पहले हुई थी शादी
कासगंज में एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है. इनका शव फंदे पर लटका मिला है. पति का शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई. पत्नी ने आरोप लगाया कि काम के दबाव में सीनियर अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते थे. संडे को भी आफिस बुलाया जाता था अैर विरोध करने पर सस्पेंड कराने की धमकी दी जाती थी. इससे परेशान होकर ही सुसाइड किया है.
मायके में थी पत्नी
घटना सोरों के नगरिया इलाके की है. यहां के आवास विकास कॉलेनी में असिस्टेंट मैनेजर आकाश अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. दो साल पहले ही इनकी शादी हुई थी और इनके एक साल की बेटी है. दो दिन पहले पत्नी भावना बेटी को लेकर मायके गई थी. पत्नी ने बताया कि आज सुबह वह पति को लगातार फोन क रही थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इस पर मकान मालिक अजीत सिंह को फोन किया और पति के बारे मं पूछा.
फंदे पर लटका था आकाश
मकान मालिक ने रूम कादरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो आकाश फंदे से लटका हुआ था. उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पत्नी भी पहुंच गई. पति का शव देखकर वो बेहोश हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पत्नी ने लगाए आरोप
भावनना ने बताया कि पति का जुलाई 2024 में कासगंज के मानपुर नगरिया ब्रांच में ट्रांसफर हुआ था. उन पर अधिकारियों कीओर से काफी काम कादबाव था और संडे के दिन भी आफिस बुलाते थे. इससे आकाश परेशान थे. विरोध करने पर सस्पेंड और ट्रांसफर की धमकी दी जाती थी. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिएभेजा है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आकाश दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे और इनके पिता जितेंद्र देहरादून में सीआरपीएफ में दरोगा हैं.