Wednesday , 8 January 2025
Home यूपी न्यूज Bank officer’s body found dead in kasganj…#kasganjnews
यूपी न्यूज

Bank officer’s body found dead in kasganj…#kasganjnews

आगरालीक्स…बैंक अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला. कासगंज की एसबीआई में थे असिस्टेंट मैनेजर. दो साल पहले हुई थी शादी

कासगंज में एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है. इनका शव फंदे पर लटका मिला है. पति का शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई. पत्नी ने आरोप लगाया कि काम के दबाव में सीनियर अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते थे. संडे को भी आफिस बुलाया जाता था अैर विरोध करने पर सस्पेंड कराने की धमकी दी जाती थी. इससे परेशान होकर ही सुसाइड किया है.

मायके में थी पत्नी
घटना सोरों के नगरिया इलाके की है. यहां के आवास विकास कॉलेनी में असिस्टेंट मैनेजर आकाश अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. दो साल पहले ही इनकी शादी हुई थी और इनके एक साल की बेटी है. दो दिन पहले पत्नी भावना बेटी को लेकर मायके गई थी. पत्नी ने बताया कि आज सुबह वह पति को लगातार फोन क रही थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इस पर मकान मालिक अजीत सिंह को फोन किया और पति के बारे मं पूछा.

फंदे पर लटका था आकाश
मकान मालिक ने रूम कादरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस पर जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो आकाश फंदे से लटका हुआ था. उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पत्नी भी पहुंच गई. पति का शव देखकर वो बेहोश हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पत्नी ने लगाए आरोप
भावनना ने बताया कि पति का जुलाई 2024 में कासगंज के मानपुर नगरिया ब्रांच में ट्रांसफर हुआ था. उन पर अधिकारियों कीओर से काफी काम कादबाव था और संडे के दिन भी आफिस बुलाते थे. इससे आकाश परेशान थे. विरोध करने पर सस्पेंड और ट्रांसफर की धमकी दी जाती थी. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिएभेजा है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आकाश दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे और इनके पिता जितेंद्र देहरादून में सीआरपीएफ में दरोगा हैं.

Related Articles

यूपी न्यूज

Calendar of holidays 2025 released in UP

आगरालीक्स…यूपी में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी. तीन छुट्टियां संडे को...

यूपी न्यूज

Video News: Passengers sleeping on the platform of Lucknow’s Charbagh station were woken up by pouring water on them

आगरालीक्स…संवेदनहीनता का वीडियो देख, लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन...

टॉप न्यूज़देश दुनियायूपी न्यूज

Atal Yuva Maha Kumbh: Children gave a wonderful band performance, Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath were present

लखनऊलीक्स… राजधानी लखनऊ में आज अटल महाकुंभ का आयोजन किया गया। रक्षामंत्री...

अध्यात्मटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

Maha Kumbh-2025 is gaining momentum, saints and sages have started arriving, Juna Akhara and Rudraksh Baba will be the center of attraction

प्रयागराजलीक्स…महाकुंभ-2025 के लिए बस अब कुछ ही समय रह गया है। छह...