पीएम मोदी की सरकार को एक साल हो चुके हैं। हर छोटी बडी उपलब्धि के लिए पीएम मोदी और उनके मंत्री प्रचार कर रहे हैं। एक साल के सरकार के कार्यकाल की प्रदर्शनी दिखाई जा रही है। ऐसे में प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर बीएआरसी की एक साल की उपलब्धि को बयां करने के लिए जारी की गई बुकलेट में बडी चूक हो गई है। एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट की साल भर की उपलब्धि बताने लिए छपी बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह मनमोहन सिंह को बतौर पीएम वैज्ञानिकों के साथ बताया गया है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का नाम या फोटो कहीं भी नहीं है। राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का जब प्रत्रकारों ने ध्यान बुकलेट में पीएम के रूप में मनमोहन सिंह का नाम छपे होने की तरफ दिलाया। तो प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पीआईबी के अफसरों के इसे मानवीय भूल बताकर टाल दिया। इस पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब प्रेस अधिकारी मानवीय भूल बता रहे हैं तो मैं क्या बोलूं?
Leave a comment