Before Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra comes to UP, Congress will take out yatras from different places
लखनऊलीक्स…राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के यूपी में आने से पहले प्रदेश में अलग-अलग स्थानों से भारत जोड़ो यात्रा निकाल जनसंपर्क किया जाएगा।
जनवरी में यूपी आएगी राहुल की यात्रा
लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने बताया कि राहुल गांधी की अगुवाई में कन्या कुमारी से चलकर कश्मीर तक पहुंचने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा जनवरी में यूपी पहुंचेगी। प्रदेश में यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जनसंपर्क यात्रा कर दी गई हैं शुरू
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में राज्य के सभी छह प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा यात्रा निकाल रहे हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नफ़रत के खिलाफ चलने वाली इस पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
अवध प्रांत में यात्रा का यह रहेगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि मेरे प्रभार क्षेत्र (अवध प्रांत) के तहत बाराबंकी से 11 दिसंबर से शुरू होनेवाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा 12 को लखनऊ, 13 को श्रावस्ती, 14 को बलरामपुर, 15 को गोंडा, 16 को बहराइच, 17 को रायबरेली, 18 को उन्नाव, 19 को लखीमपुर खीरी तथा 20 को सीतापुर से होतेहुए 21 को हरदोई पहुंचकर समाप्त होगी।