Test series: Australia’s big 419-run win over West Indies, England-Pakistan match at an exciting turn
नईदिल्लीलीक्स… आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 77 रन पर समेट कर 419 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट रोमांचक मोड़ पर।
आस्ट्रेलिया ने 2-0 शून्य से श्रृंखला जीती

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज आस्ट्रेलिया ने जीतकर 2-0 से श्रृंखला को जीत लिया। आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में सात विकेट पर 511 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 214 रन पर सिमट गई।
दूसरी पारी में 77 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज
आस्ट्रेलिया ने फालोआन नहीं देकर दूसरी पारी में छह विकेट पर 199 रन और जोड़कर वेस्टइंडीज को 400 रन बनाकर जीतने का लक्ष्य दिया लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम 77 रन पर ही सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज 20 तक के आंकड़े को नहीं छू सका। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ट्रेवस हेड को और प्लेयर ऑफ द सीरीज का लाबुशाने रहे।
पाकिस्तान को जीत के लिए 354 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 354 रन का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 83 रन बना लिए हैं।
हैरी ब्रुक ने शतक जड़ा
इससे पहले इंग्लैंड की टीम आज हैरी ब्रुक के शतक के बावजूद तेजगति से खेलने के प्रयास में 275 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। पाकिस्तान जीतता है तो सीरीज बराबर हो जाएगी।