Bigg Boss winner rapper left the show due to protests by Karni Sena in Indore, lathicharge
इंदौरलीक्स… बिग बॉस विजेता रैपर अलताफ शेख उर्फ एमसी स्टैन का करणी सेना ने किया विरोध, हंगामा। रैपर शो छोड़कर भागा। पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
रैप सॉंग में आपत्तिजनक शब्दों का आरोप

रैपर एमसी स्टैन अलताफ शेख का बीती रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में का प्रोग्राम था। करणी सेना ने स्टैन पर आरोप लगाया कि वे अपने रैप सांग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
रैपर के प्रशंसक भी मौजूद थे कार्यक्रम में
करणी सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी। करणी सेना ने आयोजक से पहले ही कहा था कि अगर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ तो विरोध करेंगे। एमसी स्टैन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे।
करणी सेना के पहुंचते ही भाग निकला रैपर
करणी सेना के कार्यकर्ता जब स्टेज पर पहुंचे तो गायक स्टैन वहां से भाग निकले। करणी सेना ने अपने अंदाज में विरोध जताया।
पुलिस ने हंगामा करते लोग लाठिया कर खदेड़ा
सूचना के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को हटाने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया। बता दें कि एमसी स्टैन उर्फ अलताफ शेख के कई कार्यक्रम हिंदू संगठन के विरोध के चलते कई बार निरस्त हुए हैं।