आगरालीक्स ..आगरा में ट्रक के नीचे बाइक आ गई, 3 किलोमीटर तक ट्रक के नीचे बाइक फंसी रही और बाइक में आग गई गई, बाइक सवार गंभीर।
आगरा में शनिवार रात को भगवान टाकीज की तरफ से ट्रक आ रहा था, आईएसबीटी से आगे कट पर ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बाइक ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक ने बचने के लिए स्पीड बढा दी।
3 किलोमीटर तक घसीटने ले गया बाइक, बाइक में लगी आग
बाइक ट्रक के नीचे पफंंसी हुई थी, ट्रक चालक तेज स्पीड में गुरुद्वारा गुरु का ताल पुल से होते हुए आवास विकास कालोनी में पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक चालक को रोक लिया, वहीं बाइक में आग लग गई, बाइक चालक गंभीर है, उसे भर्ती किया गया है।