आगरालीक्स.. सावधान, आगरा में बाइकर्स गैंग चेन और मोबाइल लूट रहा है, 30 मिनट में एक के बाद दो महिलाओं की चेन लूट कर बाइकर्स गैंग फरार हो गया। पुलिस छानबीन में जुटी है।
शुक्रवार शाम 5 बजे लोहामंडी के किदवई पार्क निवासी अनीता साहनी स्कूटी से अपनी बेटी को स्वदेशी बीमा नगर से लेने आई थीं। उनकी बेटी वहां ट्यूशन को आती है। गेट बंद कॉलोनी स्वदेशी बीमा नगर में चलती स्कूटी से बाइक सवार लुटेरों ने उनके गले पर झपट्टा मार दिया। सोने की चेन लूटकर लुटेरे एमजी रोड की ओर भाग गए। हरीपर्वत पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग देखीं तो इसमें दो लुटेरे दिखाई दिए। पुलिस यहां जांच कर रही थी। तब तक उन्हीं लुटेरों ने कमला नगर में वारदात कर दी।
कारोबारी की पत्नी से लूटी चेन
5.30 बजे कारोबारी सौरभ अग्रवाल की पत्नी दीपा कमला नगर ई ब्लॉक स्थित अपने घर के सामने टहल रही थीं। तभी सामने की ओर से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने उनके गले पर झपट्टा मारा। उनकी सोने की चेन तो बच गई, लेकिन हीरे का पेंडल लुटेरे लेकर भाग गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, तब तक लुटेरे बहुत दूर जा चुके थे। कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की वारदात रिकार्ड हुई। पुलिस ने रिकार्डिग देखी। इसमें बाइक चलाने वाला लुटेरा हेलमेट लगाए हुए दिख रहा और पीछे बैठा लुटेरा अपने सिर पर अंगोछा बांधे था। पुलिस ने दोनों घटनाओं की वीडियो देखी तो इसमें वही बदमाश दिख रहे हैं। स्वदेशी बीमा नगर में जो बदमाश बाइक चला रहा था। कमला नगर की घटना में वह पीछे बैठा था। पुलिस दोनों वीडियो के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।