आगरालीक्स …आगरा में बाइकर्स गैंग ने नर्स के साथ लूट की, बाइक सवार बदमाश नर्स से पर्स लूट कर फरार हो गए। शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
आगरा के मानसिक आरोग्यशाला में शिल्पा स्टाफ नर्स हैं, सोमवार दोपहर दो बजे शिल्पा सिंह ऑटो से मानसिक आरोग्यशाला से घर लौट रही थीं। सेक्टर 15 में महिला बैंक के सामने ऑटो ने उन्हें छोड़ा। यहां से उनका घर पास ही में है। वे पैदल घर जा रही थी, पीछे से काली पल्सर सवार दो बदमाश आए और पीछे पीछे बैठे बदमाश ने पर्स पर झपट्टा मारा। शिल्पा ने पर्स ताकत से पकड़ रखा था। पर्स बदमाश के हाथ में आ गया। उसने फुर्ती से छीनने का प्रयास किया। उसके हाथ में तनी आ गई। खींचतान में तनी टूट गई। शिल्पा ने पुलिस को बताया कि बदमाश घबरा गए थे। उसे आस-पास कोई ईंट पड़ी नहीं मिली। वह उसे उठाकर उनके सिर पर दे मारती। उसने पीछा भी किया मगर कोई मदद को नहीं आया। बदमाश बाइक लेकर भाग गए। पर्स में दो हजार रुपये और उसका मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने पल्सर की चेकिंग शुरू कर दी। दो संदिग्ध पकड़ भी लिए। उनसे पूछताछ चल रही है। शिल्पा को उन्हें दिखाया जाएगा। तलाशी में उनके पास से कोई पर्स नहीं मिला है इसलिए पुलिस कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।
17 अक्टूबर को बाइकर्स गैंग ने लूटे 20 लाख
आगरा में दिनदहाडे 20 लाख कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए, बैंक कैश पिकअप एजेंसी के एजेंट 20 लाख कैश लेकर बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। बाइक सवार बदमाश एजेंट से कैश का बैग लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से दहशत फैली हुई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जगह जगह चेकिंग कराई जा रही है।
सोमवार को थाना न्यू आगरा की बैक हाउस कॉलोनी में राइटर सेफ गार्ड कंपनी के एजेंट मलपुरा निवासी राममूर्ति और यतेंद्र 20 लाख कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाश कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के बैग पर झपटटा मारने पर एजेंट कुछ समझ नहीं सके, उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। दिनदहाडे लूट की वारदात की जानकारी होते ही पुलिस फोर्स पहुंच गया, एजेंट से पूछताछ की जा रही है।
13 अक्टूबर को 11 करोड बोरी में रखकर पहुंचा कारोबारी
आगरा में पांच दिन की छुटटी के बाद गुरुवार को बैंक खुले, इस दौरान त्योहार के राम नवमी और दशहरा के चलते खूब बिक्री हुई। बैंक खुलने के साथ बडे ट्रांजेक्शन को देखते हुए बैंकों के आस पास पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। दोपहर के समय एक होंडा सिटी कार को संजय प्लेस में चेकिंग कर रही पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने होंडा सिटी कार की डिग्गी चेक की तो उसमें बोरी रखी हुई थी। पुलिस ने होंडा सिटी कार को एक साइड में खडा करा लिया और बोरी खोलने के लिए कहा, बोरी खुलते ही पुलिस के होश उड गए। बोरी में 500 और एक हजार के साथ 100 रुपये की गडडी थी। उससे पूछताछ की गई तो कारोबारी ने बताया कि वह ज्वैलर है और संजय प्लेस स्थित एक बैंक में कैश जमा करने आया है।
Leave a comment