
अलीगढलीक्स…. इग्नू के आइआइएमटी, अलीगढ़ अध्ययन केन्द्र पर जनवरी 2016 सत्र हेतु दूरस्थ शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक, व्यवहारमूलक, आवश्यकतानुरूप, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरम्भ हो गये हैं। अध्ययन केन्द्र कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय ने बताया कि ’’ सर्टिफिकेट कोर्स सर्टिफिकेट इन गाइडेंस, सर्टिफिकेट इन एण्ड चाइल्ड केयर, सर्टिफिकेट इन फैमिली एजूकेशन, सर्टिफिकेट इन फूड एण्ड न्यूट्रीशियन, सर्टिफिकेट इन न्यूट्रीशियन , डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन न्यूट्रीशियन एण्ड हैल्थ एजूकेशन, डिप्लोमा इन एचआईवी एण्ड फैमिली एजूकेशन, डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजूकेशन, पीजी डिप्लोमा कोर्स पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन हायर एजूकेशन, पीजी डिप्लोमा इन इन्फोरमेशन बिजनिस आॅपरेशन, स्नातक कोर्स बी.काॅम, बीबीए, बीपीपी, परास्नातक कोर्स एम.काॅम, मास्टर इन इंगलिश के प्रवेश फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी पंजीकरण पुस्तिका इग्नू अध्ययन केन्द्र आइआइएमटी, अलीगढ़ पर रू. 200 का भुगतान कर प्राप्त कर सकते है। ’’
उन्होंने बताया कि ’’ इग्नू के कोर्स देश-विदेश स्तर पर सर्वमान्य हैं तथा भारत सरकार के किसी भी विश्वविद्यालय के द्धारा प्रदत्त पाठ्यक्रमों के समकक्ष हैं। इग्नू अपने पाठ्यक्रमों के द्धारा समाज के सभी पिछड़े तथा शिक्षा से वंचित वर्गों को सुलभ एवं उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने मे एक अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। ’’
Leave a comment