BJP Agra celebrate Guru Purnima#agranews
आगरालीक्स…(24 July 2021 Agra News) आगरा में भाजपाइयों ने गुरु पूर्णिमा पर मठ, मंदिर के पुजारी, साधुओं को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मान
बूथ स्तर पर महंतों का किया सम्मान
आगरा में भाजपा महानगर की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने अपने मंडल में बूथ स्तर तक मठ, मंदिर के पुजारी, साधु, संत महंत, महात्माओं का उनके पास जाकर अंगवस्त्र, फल, मिष्ठान व माला पहनाकर उनका सम्मान किया और आशीर्वाद लिया. महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता के अनुसार आगरा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत का पूजन कर एवं अगवस्त्र पहनकर स्वागत किया तो वहीं आगरा के महापौर नवीन जैन ने कैलाश मन्दिर के महंत का पूजन व अंगवस्त्र पहनकर स्वागत किया. एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह ने आँवलखेड़ा में श्री राम आचार्य की जन्मभूमि मंदिर में गायत्री परिवार के संत महंतोंका स्वागत एवं अभिनन्दन किया.
विधायकों ने भी किया साधु संतों का पूजन
आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत व सभी साधु संतों का पूजन एवं स्वागत व अभिनन्दन किया. आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने बालाजी धाम दयालबाग में महंत एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक अरविन्द महाराज का पूजन एवं स्वागत अभिनन्दन किया. राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने मधु नगर मण्डल में पूजन एवं स्वागत एव अभिनंदन किया. इसी तरह आगरा महानगर में सभी महानगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष आदि सभी कार्यकर्ताओं ने मठ मन्दिर जाकर गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम किये.
मन की बात कल
कार्यक्रम की अगली कड़ी में 25 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम आगरा महानगर के प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. आज के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आगरा महानगर के मठ मन्दिर में साधू, सन्यासियों,सन्तो का पूजन करके अपनी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर का निर्माण भी भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक कार्य है. इसी प्रकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद,अंत्योदय एव भारत की सांस्कृतिक परम्परा को भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़ाते रहेंगे. 23 जुलाई से 26 जुलाई तक महानगर में मेरा बूथ वैक्सिन टीकाकरण युक्त महा अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर के सभी जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण महाअभियान का निरीक्षण किया.