BJP and Congressmen clash over performance of female participants in front of Hanuman statue in Junior Body Building Competition in Ratlam
इंदौरलीक्स… मध्य प्रदेश के रतलाम में मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर हंगामा। भाजपाई व कांग्रेसी भिड़े। मंदिर में धरना, थाने पर हंगामा।
सौष्ठव कला का किया था प्रदर्शन
रतलाम में रविवार की रात 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच पर आदमकद हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतिभागियों के टू पीस में कला का प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
कांग्रेस ने अश्लीलता करार दिया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस के धान मंडी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ और धरना प्रदर्शन किया।
भाजपा का अभद्र टिप्पणी का आरोप, थाने पर हंगामा
दूसरी ओर प्रतियोगिता में शामिल महिला प्रतियोगियों को लेकर फेसबुक पर किए गए कमेंट पर भाजपाई भड़क गए और थाने पर ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। भाजपाइयों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने ही थाने के चैनल गेट को बंद कर ताला लगाने का प्रयास किया।
आयोजक बोले- प्रतिभागियों को परिधान में आने को कहा था
इधर, आयोजक महापौर प्रह्लाद पटेल व भाजपा नेताओं ने तय परिधान में ही प्रतिभागियों के आने की बात कही है।
रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शर्मनाक घटना
इंदौरलीक्स… एमपी के रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के मंच पर शर्मनाक घटना। मंच पर हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिलाओं का टू पीस में प्रदर्शन पर बवाल।
प्रदर्शन को लेकर लोगों में आक्रोश
इंडियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के बैनर लगे इस मंच पर महिलाओं की टू पीस बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन की लोगों ने निंदा की है। लोगों का कहना है कि मंच पर ऐसा करना था तो हनुमानजी की मूर्ति को नहीं लगाना चाहिए था।