BJP pays tribute to martyrs#agranews
आगरालीक्स(09th August 2021 Agra News)…। भाजपा ने आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत कर दी है। आगरा में शहीद स्मारक में भाजपा नेताओं ने शहीदों को…।
शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम
यूपी में भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैंं। 2022 का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा आज से 15 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई का अभियान चलाएगी। सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव और चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के तहत आगरा में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल रहे। उन्होंने कहा कि काकोरी कांड से शहीदों ने जो संदेश दिया, उसे समझने की आज के युवाओं की जरूरत है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि क्रांतिकारियों ने यह कदम देश के युवाओं में जोश भरने के लिए उठाया था। बच्चों को शहीदों से सीखने की जरूरत है।
स्वतंत्रता सेनानी और वीरनारी का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार और शहीद देवेंद्र बघेल की पत्नी को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामप्रताप चौहान, एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, सीडीओ ए. मणिकनम आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।