आगरालीक्स …..आगरा में ताज का दीदार करने आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनावों में दुर्गति होने के बाद भी बीजेपी की हिम्मत कम नहीं हुई है। चुनावों के नतीजे पार्टी के भविष्य के लिए सबक हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित करने में अखिलेश यादव की सरकार नाकाम रही है। सपा के मंत्री भी भले ही बीएसपी के साथ गठजोड़ बनाकर यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने की सलाह दे रहे हों, लेकिन 2017 में होने जा रहे चुनाव में बीजेपी को ही जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि मुलायम और मायावती मिलकर भी बीजेपी को हरा नहीं सकेंगे।
आजम-ओवैसी पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यूपी के कद्दावर मंत्री आजम खान और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये देश मुसलमानों के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश है। शाहनवाज ने कहा कि आजम और ओवैसी जैसे नेता ही हमेशा मुसलमानों का नुकसान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है।
Leave a comment