क न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार बादशाह मारवड़ी नस्ल का घोड़ा है। वो रोजाना आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, ड्राई फ्रूट्स, पौष्टिक दालें और चने खाता है, ताकि वो तंदुरुस्त बना रहे। हरियाणा के टीटू हरियाणवी के स्टॉल पर बादशाह, भूतनाथ और तूफान नाम के घोड़ों की जबरदस्त मांग रही। टीटू हरियाणी के मुताबिक, बादशाह बादशाह घोड़े की की कीमत 11 लाख रुपए है। दिन में वो आठ से दस बार स्पर्म (वीर्य) देता है।
खाने में तीन हजार खर्चा
बादशाह के बारे में रखवाली करने वाले राजाराम जाट ने बताया कि घोड़ों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। रोज सुबह उसे आधा किलो देशी घी, पौष्टिक भीगी हुईं दालें, बादाम, पिस्ता, के साथ-साथ अश्वगंधा, शिलाजीत जैसी कई यौनवर्धक जड़ी-बूटियों के साथ बढ़िया चने की दाल खिलाई जाती है। बादशाह पर रोजाना तीन हजार रुपए खाने में ही खर्च हो जाते हैं। मेले के अलावा फार्म हाउस पर बादशाह का विशेष ख्याल रखा जाता है।
सभी घोड़ो की सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है। साथ ही साथ रोजाना वर्जिश भी कराई जाती है, क्योंकि खुराक के बाद अगर इन्हें दौडाया नहीं गया तो ये सुस्त होकर बीमार हो जाएंगे। मेले में आए मथुरा के धीनू पासी ने बताया कि आमतौर पर घोड़ी को लेकर फार्म हाउस जाना पड़ता है और वहां पैसे देने के बाद भी सही काम की गारंटी नहीं है, लेकिन यहां बादशाह के द्वारा दो बार में उनकी घोड़ी मीना गर्भ से है।
Leave a comment