Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ BJP’s Manju Bhadauria became Zila Panchayat Adyaksha unopposed in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

BJP’s Manju Bhadauria became Zila Panchayat Adyaksha unopposed in Agra#agranews

आगरालीक्स…भाजपा की मंजू भदौरिया निर्विरोध बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष. दूसरी पार्टी से आए नेता बना किंगमेकर

निर्विरोध चुनी गईं अध्यक्ष मंजू भदौरिया
भाजपा की मंजू भदौरिया निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गई हैं. मंगलवार को डीएम प्रभु एन सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे पूरी भूमिका दूसरी पार्टी से आए एक वरिष्ठ नेता ने तैयार की. बताया ये भी जा रहा है कि जनपद के कुल 51 जिला पंचायत सदस्यों में से 35 सदस्यों ने समर्थन दिया. चर्चा ये भी है कि इन सदस्यों का समर्थन जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया. इसके कारण स्थिति ये हो गई कि किसी भी अन्य पार्टी के सदस्यों ने नामांकन पत्र भी नहीं खरीदा. मंजू भदौरिया पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह की पुत्रवधू हैं. वह शमसाबाद के वार्ड 36 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती हैं. इसके बाद से ही उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए पूर्व विधायक ने समर्थन जुटाने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी थी. भाजपा में दो और जिला पंचायत सदस्य इस कुर्सी के शुरू से ही दावेदार माने जा रहे थे लेकिन दूसरी पार्टी से आए वरिष्ठ नेता ने इनके मंसूबे पर पानी फेर ​दिया. ऐसे में दोनों दावेदार संगठन के सामने भी अपना बहुमत की सूची नहीं दे सके.

डीएम ने दिया प्रमाण पत्र
भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनने के बाद मंगलवार को कलक्ट्रेट में डीएम पीएन सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. मंजू भदौरिया ने शनिवार को इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. ये एकल नामांकन था जिसमें किसी भी पार्टी का कोई भी सदस्य नामांकन खरीदने तक नहीं आया. ऐसे में तभी से मंजू भदौरिया का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना माना जा रहा था. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जब प्रमाण पत्र दिया उस समय कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

बालिका शिक्षा और विकास अहम: मंजू भदौरिया
जिला पंचायत अध्यक्ष बन जाने के बाद मीडिया को दी जानकारी में मंजू भदौरिया ने कहा कि उनका पहला काम बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और विकास अहम है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कहा कि बालिकाएं ही सशक्त समाज के निर्माण में भागीदारी निभा सकती हैं. ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर काम किया जाएगा.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 307.64 Lakh for Kailash Temple Road#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में धार्मिक पर्यटन पर काम तेज हो गया है, कैलाश...

टॉप न्यूज़

Agra News: Proposal to build three new police stations in Agra sent to the Head Office…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन को भेजा प्रस्ताव. जानिए कौन—कौन...

बिगलीक्स

Female PCS officer Kiran Choudhary caught red handed while taking bribe…#mathuranews

आगरालीक्स…रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ी गईं महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी. विजिलेंस...