Bomb blast in Agra, House collapsed. Two dead at least 12 injured
आगरालीक्स… आगरा में शनिवार देर रात बालूगंज क्षेत्र के रिलेक्स होटल के मालिक मंजीत के घर में तेज आवाज के साथ धमाके से हडंकप मच गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि देसी बम फटने से विस्फोट हुआ था. घर से एक बोरा देसी बम बरामद हुए हैं. होटल में ठहरे पर्यटक बाहर निकल आए। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी आ गए। विस्फोट से घर ढह गया है. बालूगंज में सरदार मंजीत सिंह का होटल रिलेक्स के पीछे के हिस्से में दो मंजिला मकान हैं। इसमें उनका और भाई बलजीत सिंह का परिवार रहता है। मंजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ अमृतसर गए हुए थे। शनिवार रात करीब 11.45 बजे दो मंजिले मकान की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। इसके बाद दो मंजिल का मकान ढह गया। घर में मौजूद परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। आसपास के कई मकानों की दीवालों में दरारें आ गईं, जबकि सामने स्थित एक अन्य घर भी ढह गया। धमाके की आवाज करीब आधा किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी। इलाके में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने जान पर खेलकर मलबे में दबे बलजीत सिंह, पत्नी इंद्रजीत कौर और मंजीत की बेटी सिमरन और निक्की को निकाला। जिनमें से सिमरन (22 साल) और निक्की (19 साल) की मौत हो गई। जबकि बलजीत सिंह, उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर और बेटी नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।