HI tech copying racket in JEE main exam busted
देश भर के आइआइटी, एनआइटी सहित प्रतिष्ठित इंजीनिय¨रग कालेजों में प्रवेश के लिए शनिवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई गई है। परीक्षा के लिए कानपुर के बर्रा स्थित करम देवी मेमोरियल एकेडमी को भी केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर पहली पाली की प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विवेक गुप्ता को ई डिवाइस व माइक्रोफोन के जरिए प्रश्नों को सॉल्वर के पास भेजते हुए पकड़ा गया। परीक्षार्थी की शर्ट की बटन में कैमरा लगा हुआ था। कैमरा प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर उसे बाहर भेज रहा था। इसके अलावा परीक्षार्थी के पास से माइक्रोफोन भी बरामद हुआ। बताया जाता है कि इससे वह सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहा था। प्रश्नों व सवालों का जवाब भी उसे इस माइक्रोफोन से दिया जा रहा था। नकल के इस आधुनिक तरीके को स्कूल प्रशासन ने पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परीक्षार्थी से पूछताछ की जा रही है।
इटावा के बीना गांव निवासी विकास गुप्ता पिछले एक साल से काकादेव में रहकर इंजीनिय¨रग की तैयारी कर रहा था। इस बीच उसकी मुलाकात इलाहाबाद निवासी मोनू से हुई। मोनू के साथ तीन लाख में उसे पास कराने का सौदा तय हुआ। मोनू ने उसे एक डिवाइस व सिम कार्ड दिया और इस एवज में उसकी 12वीं की मार्कशीट की मूल प्रति अपने पास रख ली। मोनू ने उससे कहा कि पास होने पर ही उसे तीन लाख रुपये देने होंगे। जब तक परिणाम नहीं निकलता है मार्कशीट उसके पास रहेगी। पुलिस ने बताया कि विकास के पिता अरियेंद्र गुप्ता बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। जबकि विकास का चचेरा भाई भी शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।