आगरालीक्स…आगरा स्टेशन पर पहुची तूफान एक्सप्रेस में बम की सूचना से हडकंप मच गया.सोमवार दोपहर 1 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने ट्रेन को घेर लिया. ट्रेन की चेकिंग में बम नही मिला, इसके बाद स्टेशन पर पुलिस फोर्स जांच में जुटा हुआ है पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने फोन कर श्रीगंगा नगर से हावड़ा जा रही तूफान एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दी। यह ट्रेन कैंट स्टेशन पर करीब 12 बजे पहुंची। एसपी जीआरपी गोपेश एन. खन्ना, एसपी सिटी समीर सौरभ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खुफिया विभाग, बीडीएस और डॉग स्क्वायड बुलाया गया। ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस और जीआरपी के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। यात्रियों के बैगों की जांच की। करीब एक घंटे तक ट्रेन की हर कोच में पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन ट्रेन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद 12.56 बजे तूफान एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से आगे बढ़ी।
इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों के बैग आदि की तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान को चेक किया गया। करीब एक घंटे तक बीडीएस और डॉग स्क्वायड की जांच चलती रही। अधिकारी यात्रियों को सतर्क करने के लिए बार-बार घोषणा करते रहे। इससे यात्री दो घंटे तक दहशत में रहे। सघन तलाशी के बाद भी जीआरपी और पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बम नहीं मिला। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। अब पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें कंट्रोल रूम में बम की झूठी सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी समीर सौरभ और सीओ सदर असीम चौधरी ने बताया कि जिस नंबर से सूचना आई थी, वह भोपाल के गोपालपुर निवासी गनेशचंद्र के नाम से है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
——-
पांच-छह बदली बम की जगह
कंट्रोल रूम में बम की सूचना देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को खूब परेशान किया। पांच-छह बार उसने कंट्रोल रूम में फोन किया। पहले उसने जनरल कोच, फिर एसी कोच में बम रखे होने बात कही। हर बार कॉल करने के बाद नंबर को नॉट रीचेबल कर लेता था। पुलिस एक कोच में जाती, तब तक वह दूसरी जगह की सूचना दे देता। इस तरह आधे घंटे में चार बार फोन करके उसने बम रखे होने के चार स्थान बदल दिए। उसका कहना था कि कुछ लोग आपस में बम रखे होने की बात कर रहे हैं। वह उनकी बात सुनकर बता रहा है।
Leave a comment