आगरालीक्स ..आगरा में दशहरा पर बाजार में करोडों का कारोबार हुआ। आटोमोबाइल सेक्टर टॉप गेयर में, ज्वैलरी पर धन वर्षा, गारमेंट शोरूम पर भीड उमडी।

आगरा में लॉकडाउन के बाद अनलॉक में भी मोबाइल मार्केट को छोडकर अन्य बाजार ठप पडे हुए थे। मगर, नवरात्र और उसके बाद रविवार को दशहरा पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। चार पहिया, दो पहिया वाहनों से लेकर ज्वैलरी शोरूम पर सुबह से रात तक भीड लगी रही। इलेक्ट्रोनिक्स आइटम, मोबाइल शोरूम के साथ ही गारमेंट के शोरूम पर ग्राहकों की अच्छी संख्या रही। एक दिन में ही बाजार में बूम आ गया, आटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा बूम देखने को मिला। चार पहिया और दो पहिया वाहन की पहले ही लोगों ने बुकिंग करा दी थी, दशहरा पर लोग नई कार,बाइक और स्कूटी लेकर आए, उसका पूजन किया।

Advertise with agraleaks.com call 9837011449
ज्वैलरी बाजार दौडने लगा
अनलॉक में सराफा बाजार भी ठंडा था लेकिन दशहरा पर जबरदस्त उछाल आया। एमजी रोड, किनारी बाजार, नमक की मंडी के साथ ही कालोनियों में ज्वैलरी शोरूम पर अच्छी भीड रही, लोगों ने जमकर ज्वैलरी की खरीददारी की।

Advertise with agraleaks.com call 9837011449
गारमेंट मार्केट ने पकडी स्पीड
गारमेंट मार्केट भी सुस्त चल रहा था लेकिन अब अनलॉक में लोग बाहर निकलने लगे हैं। शादी समारोह के साथ ही लोग पार्टी भी दे रहे हैं, ऐसे में रेडीमेड गारमेंट मार्केट ने भी स्पीड पकड ली है। शेरवानी से लेकर जींस पेंट, शर्ट, वेस्टर्न की खूब डिमांड है। साडी के साथ ही लहंगा भी खूब बिक रहे हैं।

इलेक्ट्रोनिक बाजार में चमक
गर्मियों में इलेक्ट्रोनिक बाजार बढा था लेकिन दोबारा सुस्ती आ गई थी, लेकिन दशहरा के साथ ही इलेक्ट्रोनिक बाजार में भी बूम आ गया है। लोगों ने जमकर खरीदारी की।
मोबाइल और लैपटॉक की जबरदस्त मांग
इस सबके बीच मोबाइल और लैपटॉप का बाजार लगातार बढ रहा है, मोबाइल और लैपटॉप की जबरदस्त मांग है।