Saturday , 22 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Boom in the market on Akshaya Tritiya, customers are getting special discount on the purchase of gold and diamond # agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्सबिजनेस

Boom in the market on Akshaya Tritiya, customers are getting special discount on the purchase of gold and diamond # agra

आगरालीक्स… बाजार इन दिनों गुलजार हैं। अक्षय तृतीया के साथ सहालग और ईद की खरीदारी चल रही है। हीरा और सोने की खऱीद पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

अक्षय तृतीया और सहालग के मौके पर सर्राफा बाजार गुलजार चल रहा है। ज्वलर्स द्वारा खरीद पर छूट भी जा रही है। साथ ही नई वैरायटी भी चल रही हैं।

कक्कड़ ज्वैलर्स पर सोने और डायमंड पर छूट

एम.जी. रोड संजय प्लेस स्थित कक्कड़ ज्वैलर्स के स्वामी परम कक्कड़ ने बताया कि सहालग और अक्षय तृतीय के मौके पर शोरूम पर काफी नई वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट डिजायन की ज्वैलरी कर रही आकर्षित

अक्षय तृतीय के मौके पर ग्राहकों को सोने और हीरे पर छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राहकों से ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज नहीं लिया जा रहा है। डायमंड पर छूट दी जा रही है। लेटेस्ट डिजायन की ज्वैलरी इस समय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।

सोने की खऱीद और निवेश का बेहतर मौका

सर्राफा बाजार ने अक्षय तृतीय के साथ पुष्य नक्षत्र योग भी बन रहा है, जो खऱीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। सोने-चांदी की कीमतों में आई कमी की वजह से भी यह मौका सोने में निवेश और खऱीदारी करने के लिए बेहतर मौका है। इन दो दिन सभी बाजार खुलेंगे।

बाजारों में बिखरी हुई है रौनक

अक्षय तृतीया, सहालग और ईद के मौके पर कपड़ा बाजार के साथ अन्य चीजों की खऱीदारी भी हो रही है। बाजार में दो दिन बेहद खुशियों और रौनक वाले हैं। अक्षय तृतीया पर वाहनों की बिक्री भी खासी संख्या में होने की उम्मीद है। इसके लिए लोगों द्वारा बुकिंग कराई गई है।

Related Articles

बिजनेस

Agra News: Top Luxury cars displayed at Luxe Motor Show in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लगा लग्जरी कारों का मेला. पहली बार ऐसी एग्जीबिशन जिसमें...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

error: Content is protected !!