आगरालीक्स…महाकुंभ में एक शिविर में लगी भीषण आग. सिलेंंडर हो रहे ब्लास्ट. पूरे मेले में मची अफरातफरी
प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 मं आग लगने की सूचना है. एक शिविर के अंदर रखे कई सिलेंडर भी एक के बाद एक ब्लास्ट करने लगे. आसमान में काले धुएं का गुबार उड़ता दिखाई दे रहा है. इससे पूरे महाकुंभ मेले में अफरातफरी मच गई है. यह शिविर धर्मसंघ का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि इसके कारण 50 से अधिक शिविर चपेट में आ चुके हैं. आग सेक्टर 20 की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसमें गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्ज से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.