Brazilian President eats pizza while standing on the street in America
नईदिल्लीलीक्स(21st September 2021)… ब्राजील के राष्ट्रपति को अमेरिका में सड़क पर क्यों खाना पड़ा पिज्जा.
अमेरिका में हो रहा है संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेने के लिए तमाम देशों के राष्ट्र अध्यक्ष अमेरिका पहुंचे हैं। इनमें ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी शामिल हैं। उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह फुटपाथ पर खड़े होकर पिज्जा खा रहे हैं।
सड़क पर पिज्जा खाने का यह रहा कारण
इस तस्वीर को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर एक राष्ट्राध्यक्ष को सड़क किनारे खड़े होकर पिज्जा क्यों खाना पड़ रहा है। इसका असली कारण कोरोना वैक्सीन है। आपको बता दें कि अमेरिका के होटलों और रेस्टोरेंट में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन का प्रूफ होना जरूरी है। राष्ट्रपति और उनके साथियों को रेस्टोरेंट में इसीलिए प्रवेश नहीं मिल सका क्योंकि उनके पास वैक्सीनेशन का कोई साक्ष्य नहीं था।
इम्युनिटी सिस्टम मजबूत
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, बोल्सोनारो ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। उनकी इम्युनिटी सिस्टम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत है।