आगरालीक्स… आगरा में कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए कई बाजार आज से बंद हो रहे हैं। थोक कपडा बाजार आज से बंद है, सर्राफा बाजार भी आज से बंद रहेगा।
आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने लगी है। ऐसे में बाजार कमेटियों ने कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए बडा निर्णय लिया है। आगरा क्लाॅथ मर्चेंट एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 22 से 26 अप्रैल तक थोक दवा की दुकानें बंद रहेंगी, कारोबारी अपने घर पर रहेंगे और कोरोना की चेन ब्रेक करेंगे।
सर्राफा बाजार भी आज से बंद
सर्राफा बाजार आज से 26 अप्रैल सोमवार तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आगरा सर्राफा ऐसोसिएशन आगरा सर्राफा मैन्यूपफेक्चिरिंग एसोसिएशन, नमक मंडी कमेटी, किनारी बाजार कमेटी, कश्मीरी बाजार कमेटी द्वारा संयुक्त रूप 26 अप्रैल तक बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है।