Breaking: Bus and Max accident on Agra-Aligarh road, 11 dead…#agranews
आगरालीक्स..आगरा—अलीगढ़ रोड पर बड़ा एक्सीडेंट. 11 लोगों की मौत. रोडवेज बस और मैक्स में हुई भिड़ंत
आगरा—अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम को एक बड़ा एक्सीडेंट की खबर है. मीतई के पास रोडवेज बस और मैक्स में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 11 लोगों के मरने की सूचना है तो वहीं कई सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मरने वाले आगरा के खंदौली गांव सेमरा के बताए जा रहे हैं.
अभी तक आई जानकारी के अनुसार सेमरा गांव के रहने वाले लोग मैक्स में सवार होकर हाथरस के कस्बा सासनी से गमी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. तभी मीतई के पास रोडवेज बस से मैक्स की टक्कर हो गई है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस मौके पर पहुंची
इधर हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है. डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी की है.