Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Crime News Agra: Two miscreants arrested for withdrawing money from ATM in a unique way…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एटीएम के अंदर काली पत्ती लगाकर निकाले जा रहे थे लोगों के पैसे. संजय प्लेस के इन दो एटीएम में लगाई थी पत्ती. दो शातिर अरेस्ट. इनका तरीका चौंकाने वाला…
आगरा में एटीएम के अंदर काली पत्ती लगाकर ग्राहकों के पैसे बदमाश निकाल रहे थे. बदमाश पहले से ही जाकर एटीएम में काली पत्ती लगा देते थे. इसके बाद जब कस्टमर पैसे निकालने आते थे तो उनके पैसे निकलते नहीं थे. कस्टमर के जाने के बाद बदमाश काली पत्ती में फंसे पैसे निकाल लेते थे. शिकायत पर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है. एटीएम में से पैसे निकालने का इनका तरीका चौंकाने वाला था. इन शातिरों ने संजय प्लेस स्थित पीएनबी और केनरा बैंक के एटीएम से इसी तरीके से 90 हजार रुपये निकाले थे.
केनरा बैंक मैनेजर ने की थी शिकायत
पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को केनरा बैंक के मैनेजर ने थाना हरीपर्वत में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि एक ग्राहक 14 अगस्त को बैंक में शिकायत की थी कि उसके खाते से 10 अगस्त को 6500 रुपये कट गए लेकिन एटीएम से रुपये नहीं निकले. शिकायत पर एटीएम के सीसीटीवी चेक किए गए तो फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति् एटीएम में पैसे निकालने वाले रासते पर काली पत्ती लगाता दिखाई दिया. इस काली पत्ती से ग्राहकों द्वारा निकाले गए रुपये मशीन के अंदर ही फंस जाते थे. कस्टमर के चले जाने के बाद शातिर इन पैसों को निकाल लेते थे. इस संदिग्ध ने इसी तरह 10 और 11 अगस्त को 7—8 बार रुपये निकाले.
बदमाशों ने खुद बनाई थी एटीएम की चाबी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सौरभ मिश्रा निवासी दिल्ली और मोहित कुमार निवासी सिरसागंज को अरेसट किया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि एटीएम मशीन खोलने वाली चाबी इन्होंने खुद बनाई थी. दोनों बारी—बारी से जाकर मशीन में पत्ती लगा देते थे. जिसके बाद अगर कोई ग्राहक पैसे निकालता था तो उसके पैसे निकलते नहीं थे जबकि एकाउंट से पैसे कट जाते थे. ग्राहक के एटीएम से बाहर जाने के बाद यह शातिर चाबी से मशीन खोलकर पैसे निकाल लेते थे.
एटीएम में पैसा जमा करने का करता था काम
पकड़ा गया एक शातिर मोहित एटीएम मशीन में पैसे जमा करने का काम करता था. यहीं से उसे जानकारी मिली कि एटीएम मशीन में कहां पैसे रखे जाते हैं, कहां से पैसे निकाले जाते हैं. यह भी जानकारी थी कि किस चैंबर में पत्ती डालने से पैसे रुक जाते हैं. दोनों ने 10 और 11 अगस्त को संजय प्लेस के पीएनबी और केनरा बैंक एटीएम में पत्ती लगाई और दो दिन में 40—50 हजार रुपये निकाले थे. पुलिस ने इनके पास से 15 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. 35 हजार से ज्यादा इन्होंने खर्च कर दिए.