Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Building Collapse in Agra: Panic of house collapse engulfed 50 nearby families…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 50 परिवारों पर छाई मकान गिरने की दहशत. 100 साल पुराने मकान हो चुके हैं जर्जर. जहां हुआ हादसा, वहां के हालात देखें
आगरा में 26 जनवरी की सुबह धूलियागंज स्थित टीला माईथान में मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि परिवार के लोग घायल हो गए. धर्मशाला के अंदर बेसमेंट में काम करने से मकानों में दरारें आ गईथीं और कंपन पैदा हो रहा था. जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ, वह परिवार भी कई दिनों से हादसा होने का अंदेशा जता रहा था. घर को खाली करके किराये के मकान में सामान शिफ्ट करने का म भी शुरू कर दिया था लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया और उसमें परिवार की एक चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई.
इस हादसे के कारण आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत छाई हुई है. यहां अधिकतर जितने भी मकान बने हुए हैं वो 100 साल तक के पुराने हैं. जिस धर्मशाला के अंदर निर्माण कार्य हो रहा था और जिसके कारण मकान गिरने का हादसा यहां हुआ वो धर्मशाला भी 100 साल पुरानी थी. हादसे के घटनास्थल के पास भी 50 परिवार ऐसे हैं जो कि अब दहशत में जी रहे हैं. संकरी गलियों में पुराने मकान बने हुए हैं. इनमें दरारें भी आ चुकी हैं और गिरने का डर भी हमेशा से बना रहता है. टीला माईथान में रहने वाले इन पुराने मकानों के लोगों का कहना है कि घर पुराने बहुत हो चुके हैं. गिरने का डर हमेशा लगा रहता है. सोच रहे हैं कि यहां से खाली करके या तो किराये पर रह लिया जाए या फिर कहीं अन्यत्र चला जाए.
मकान गिरने की आशंका की दहशत की ये बात सिर्फ टीला माईथान की ही नहीं बल्कि पुराने शहर के हर इलाके की है. यहां के अधिकतर मकान काफी पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं. छज्जे से लेकर मकान की छतों तक में दरारें आ चुकी हैं. बहुत से लोग यहां से जा भी चुके हैं और बहुत से अभी भी यहां रह रहे हैं.