Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Nagari Pracharini Sabha of Agra celebrated 113th foundation day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का नागरी प्राचारिणी सभा 113 साल का हुआ. स्थापना दिवस मनाया. इसने दिए हैं देश को बहुत बड़े—बड़े साहित्यकार
शुक्रवार को नागरी प्रचारिणी सभा, आगरा का 113वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सोमठाकुर ने कहा कि “नागरी प्रचारिणी सभा ने देश को बहुत बड़े बड़े साहित्यकार दिये हैं।” पंडित बृजमोहन रावत,नागरी प्रचारिणी सभा,आगरा पुरस्कार से सम्मानित अशोक रावत ने कहा “सभा का नाम सुनते हुए ही हमारे मन में गौरव की अनुभूति होती है।” प्रो.रमेश कुमार शर्मा,नागरी प्रचारिणी सभा,आगरा पुरस्कार से सम्मानित श्री रमेश पंडित ने कहा कि ”अपनी ही पाठशाला में जब सम्मानित किया जाता है तो उससे अधिक गौरव की अनुभूति और क्या होगी! जो कुछ भी मिला है वह सब सभा से ही मिला है।” प्रो.सुरेश चंद्र शर्मा,नागरी प्रचारिणी सभा, आगरा पुरस्कार से सम्मानित डा.राजकुमार ‘रंजन’ ने कहा कि ”आज मैं बहुत अभिभूत हूँ।सभा ने हमें बहुत कुछ दिया है।”

समारोह के अध्यक्ष और सभा के सभापति डा. ख़ुशीराम शर्मा ने सभा का परिचय देते हुए कहा कि ”सभा लगातार अपना विकास करते हुए हिन्दी के विकास में अपना सहयोग कर रही है।” कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. कमलेश नागर ने कहा “सभा से जुड़कर गौरव की अनुभूति होती है। सभा ने शहर को ही नहीं देश को बड़े बड़े साहित्यकार दिये हैं।” सभा के मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा ”साहित्यकारों से ही सभा की शोभा है।” समारोह का आरम्भ डा.शशि तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर आगरा के साहित्यकारों ने सभा पुस्तकालय को स्वरचित पुस्तकें प्रदान कीं।सभा ने सभी साहित्यकारों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा.विनोद कुमार माहेश्वरी, डा.मधु भारद्वाज, शलभ शर्मा, गौतम रावत, अरुणा रावत, प्रो.दीपा रावत, लखमीचंद , डा.अखिलेश श्रोत्रिय, डा.सुनील दिवेदी, डा.कुसुम चतुर्वेदी, डा.आभा चतुर्वेदी, डा.यशोयश, डा.रेखा कक्कड़, श्री भगवान सहाय, श्री निवास शर्मा, डा.सुनीता चौहान, डा.अनामिका शर्मा, गिरीश शर्मा, डा.सुषमा सिंह, डा.शशि सिंह, मनु पण्ड्या, सुनीत कुमार, कुमार ललित, सत्येंद्र सत्तन, डा.किरण शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।